आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा बाईपास पर ट्रिपल मर्डर से इलाका दहल उठा। एक वेल्डिंग वर्कशॉप से दो पुत्रों समेत पिता का लहुलूहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान वर्कशॉप के मालिक गुड्डू कुमार, उनके भाई यादवीर और पिता लालजी के रूप में हुई। तीनों की मौत सिर पर किसी भारी हथियार से वार किए जाने के चलते हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दल-बल के साथ एसपी डॉ. कौस्तुभ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौका मुआयना किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। इधर, सूचना मिलने पर एडीजी, डीआईजी वाराणसी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसपी जौनपुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। घटनास्थल से 4 मोबाइल फोन और एक हथौड़े जैसा घातक हथियार बरामद हुआ है। परिवार ने शक जताया है कि कुछ लोगों से लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसे पुलिस अब गंभीरता से जांच रही है। ट्रिपल मर्डर वारदात के खुलासे के लिए 8 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल जौनपुर दहशत के साए में है और लोग इस निर्मम हत्याकांड को लेकर सहमे हुए हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।जौनपुर में ट्रिपल मर्डर, दहला इलाका,दो पुत्रों समेत पिता को उतारा मौत के घाट
मई 26, 2025
0
Tags