देवल संवाददाता। ईश्वर के प्रति लोगों की बढ़ रही आस्था में सराबोर महिलाओं ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें लड्डू गोपाल का विवाह भव्य तरीके से विधि विधान के साथ आजमगढ़ जिले के हर्रा की चुंगी से बिलरिया की चुंगी होते हुए बारात चलकर बड़ा गणेश मंदिर पहुंची जिसमें दूल्हा साथ सहवाला सहित भारी संख्या में बाराती भी मौजूद रहे इस दौरान बरतियो में काफी उत्साह देखने को मिला आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से उत्साहित महिलाओं ने बड़ी आस्था के साथ ब्राह्मण द्वारा निकाले गए मुहूर्त पर आज गुरुवार के दिन लगभग 8:00 बजे किया गया।
ईश्वर के प्रति बढ़ती आस्था में गोता लगाती महिलाएं, विधि विधान से जिले के बड़ा गणेश मंदिर में संपन्न हुआ लड्डू गोपाल का विवाह
मई 09, 2025
0
Tags