पाकिस्तान (Pakistan) में अमेरिकी मिशन (American Mission) ने बुधवार को अमेरिकी नागरिकों को एक सुरक्षा चेतावनी जारी की है। इसमें अमेरिका ने अपने नागरिकों से संघर्ष क्षेत्रों से निकल जाने की सलाह दी है।यह चेतावनी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लॉन्च करने के कुछ घंटों के बाद आया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ आतंकी स्थानों को टारगेट करते हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है।
अमेरिकी मिशन का बयान
अमेरिकी मिशन ने बयान जारी कर कही, "हम पाकिस्तान में भारत द्वारा एयर स्ट्राइक की रिपोर्ट के बारे में जानते हैं। हम इसपर बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। अमेरिकी नागरिकों को भारत-पाकिस्तान सीमा के आसपास के क्षेत्रों के लिए 'डू नॉट ट्रैवल' सलाह जारी की गई है।
इससे पहले, अमेरिकी राज्य विभाग ने मार्च में एक यात्रा सलाहकार जारी कर अपने नागरिकों से पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करने और सशस्त्र संघर्ष की क्षमता के कारण पाकिस्तान की यात्रा न करने का भी आग्रह किया था।
भारत का ऑपरेशन सिंदूर
इधर, भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ये स्पष्ट किया गया है कि यह हमला आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था और इस दौरान कोई भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं पर अटैक नहीं किया गया है।
भारत की ओर से कहा गया, "ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई है। पाहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ काम करने के बजाय केवल इनकार और आरोप लगाने का काम किया था।