देवल संवाददाता,कोपागंज। टडियाव में बीते रात गांव में दो घरों में धावा बोल कर चोरों ने बीस लाख के सोने के आभूषण और नगदी उठा ले गए। पुलिस ने मौके पर जांच कर चोरों के धरपकड़ तेज कर दी है। उधर एक ही रात गांव में दो घरों में चोरी की घटना के बाद लोग काफी दहशत में हैं। बताया जाता है कि गांव में रघुनाथ प्रजापति के घर के लोग छत पर सोये थे इसी बीच रात के करीब तीन बजे के बाद बारिश होने के बाद छत पर उतर कर घर में आये तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब लोग देखा तो मालूम हुआ कि चोरों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि करीब बीस लाख रुपए के सोने के आभूषण चोरी हुए। उधर गांव में मान सिंह के घर चोरी की घटना सुनने के बाद लोग दंग रह गए। जाकर देखा तो चोर घर के अन्दर किसी तरह घुसकर नगदी समेत हजारों रुपए चोरी कर ले गए। उधर एक साथ दो घरों में चोरी की घटना के बाद लोग काफी दहशत में हैं। जबकि पुलिस मौके स्थल पर जांच पड़ताल कर चोरों को पकड़ने के लिए मुखबिरों का जाल बिछा दिया है।