लालगंज, आजमगढ़। देवगांव कोतवाली के बरसेरवां गांव मे रविवार को दिन मे विवाहिता ने साडी के सहारे पंखे मे लटक कर आत्म हत्या कर ली। जब कि सांस ससुर गांव में किसी के पूजा मे गये थे। कुछ देर बाद ससुर जब घर पहुंचे आवाज दिये । जबाब न मिलने पर घर के अन्दर गये तो विवाहिता साडी के सहारे पंखे पर लटकी थी। ससुर ने देखा तो सोर मचाया व बहु नेहा गौड़ को फांसी के फन्दे से नीचे उतारा । लेकिन बहु तबतक मर चुकी थी। जिसकी सूचना परिजनो द्वारा मायके वालो व देवगांव पुलिस को दी गयी । सूचना मिलते ही मायके वाले लड़की के ससुराल बरसेरवां गांव पहुंचे। जहां पुत्री को मृतक देख परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगो ने आरोप लगाया की सांस चन्द्रकला , ससुर मिठाईलाल गौड़ व पति श्रीकान्त गौड़ दहेज की मांग से परेशान कर दिये जिससे नेहा ने आत्म हत्या कर लिया है। विवाहित शादी 28 अप्रैल 2024 को हुई थी ।दो माह ससुराल रहने बाद जून 2024 मे विदा होकर मायके चली गयी थी । एक सप्ताह पूर्व 22 अप्रैल 25 को ससुराल आई थी। मृतका के पास चार माह की बच्ची शिवांश है। फांसी की सूचना मिलते ही पुलिस बरसेरवां गांव पहुंचकर सौ को कब्जे में ले लिया । मायके वालों के तहरीर पर पुलिस ने सांस चंद्रकला व ससुर मिठाई लाल गौड़ को हिरासत में ले लिया। जबकि पति श्रीकांत गौड़ दिल्ली में रहकर नौकरी करता है । कोतवाल देवगांव विमल कुमार राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सांस ससुर को हिरासत मे लेकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
देवगांव कोतवाली के बरसेरवां गांव में रविवार की दोपहर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मई 04, 2025
0
Tags