आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। निषाद पार्टी जौनपुर पदाधिकारी द्वारा डॉ संजय कुमार निषाद कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग जी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी महोदय जी को ज्ञापन सौंपा माँ गंगा गोमती नदी में हो रहे नीलामी पट्टा रोकने के लिए अवगत कराया गया कि 40 %से अधिक मछुआ समुदाय नदी में मछली पकड़ कर अपने परिवार का भरण पोषण कर अपनी जीविका चलाता है यदि नदी का पट्टा नही रोक गया तो मछुआ समुदाय का बहुत ही आर्थिक क्षति होगी जिससे ये समाज एक एक दाने को मोहताज हो जाएंगे भुखमरी के शिकार हो जाएंगे इनकी जीविका नही चल पाएगी इससे मछुआ समुदाय बहुत ही आक्रोश में है अतः उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन है माँ आदि गंगा गोमती नदी का नीलामी पट्टा रोकने का कष्ट करें।
अजय निषाद जिलाध्यक्ष संगठन.विष्णु निषाद जिला सहसंयोजक .
आशीष निषाद नगर अध्यक्ष निषाद
रामजीत निषाद जिला मीडिया प्रभारी
राजेन्द्र निषाद इनदेलाल निषाद सुनील कुमार निषाद सभाजीत निषाद अजय निषाद जिला महासचिव प्रमोद निषाद जिला उपाध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।