देवल संवाददाता, आजमगढ़। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि इस समय समाज में साईबर क्राइम का अपराध बहुत ज्यादा बढ़ गया है। एक अनुमान से सोशल मीडिया जुड़ा हुआ व्यक्ति जो 80 प्रतिशत प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष से ठगा गया है। इस प्रकार के अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करने में व शिकायत दर्ज करने में उदासीन रहती है। जिससे इस प्रकार के अपराध बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं। ऐसे अपराधी सोशल मीडिया पर दर्जनों की संख्या में मोबाइल नम्बर व लिंक होते हैं जो संगठित अपराध प्रतीत होता है। साईबर क्राइम के अपराधों को नियंत्रण करने के लिए पुलिस विभाग को ऐसे अपराधों को शत प्रतिशत दर्ज कर उनके ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये जायें।