कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में श्रवण क्षेत्र धाम में संचालित विभिन्न पर्यटन विकास कार्यों एवं श्रवण क्षेत्र धाम को उसकी पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए एक आधुनिक धार्मिक पर्यटन स्थल के विकसित करने हेतु भविष्य के योजनाओं के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, खंड विकास अधिकारी कटेहरी एवं संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को श्रवण क्षेत्र धाम के संपूर्ण विकास कार्यों का नोडल बनाया, जो श्रवण क्षेत्र धाम में संचालित समस्त विकास कार्यों को ससमय पूर्ण करने हेतु सभी कार्यदाई संस्थाओं से समन्वय एवं समीक्षा कर रिपोर्ट प्राप्त करेंगे साथ ही धाम में अवस्थापना सुविधाओं को लेकर और क्या-क्या हो सकता है का अनुमानित एस्टीमेट तैयार कराकर पर्यटन विभाग एवं शासन को पत्र/प्रस्ताव आदि प्रेषित कराने एवं *"श्रवण धाम सोसाइटी"* का गठन/रजिस्ट्रेशन कराने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने श्रवण क्षेत्र धाम में कार्य कर रही सभी संस्थाओं को अपर जिलाधिकारी को रोजाना रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद परआयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम यथा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आदि को श्रवण क्षेत्र धाम में ही आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन हेतु समिति द्वारा फीस भी निर्धारित करने के निर्देश दिए, जिससे समिति स्वसंचालित हो और आर्थिक रूप से सरकार पर निर्भर न रहे और श्रवण क्षेत्र धाम की समस्त व्यवस्थाएं नियमित व्यवस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने श्रवण क्षेत्र धाम में तमसा नदी के घाट, सीढ़ियों के निर्माण, हनुमान वाटिका के कार्यों, इंटरलॉकिंग कार्यों आदि कार्यों के प्रगति एवं पूर्ण हो चुके कार्यों के हैंडओवर की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा सभी कार्यों को गठित की जा रही *श्रवण धाम सोसाइटी* को ही हैंडोवर करने हेतु कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को आगणन की विशिष्टियों के अनुरूप सभी कार्यों की गुणवत्ता को चेक करने और नियमानुसार थर्ड पार्टी जांच कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य कार्यदाई संस्थाओं के साथ कार्यदाई संस्था सी एंड डीएस यूनिट 44 को समन्वय स्थापित कर वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों/मेलों में क्राउड मैनेजमेंट, घाट, टूरिस्ट फैसिलेशन सेंटर, ब्यूटीफिकेशन, पाथ–वे, प्रकाश, पेयजल, शौचालय व्यवस्था सहित समस्त अवस्थापना सुविधाओं एवं जरूरतों आदि को सम्मिलित करते हुए संपूर्ण परिसर के विकास कार्य का 15 दिन में लेआउट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अनुपम पांडेय सहित अधिशासी अभियंता आरईडी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता विद्युत, सहायक अभियंता सी एंड डीएस यूनिट 44 सहित संबंधित करदाई संस्थाओं एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।