आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र अतरौलिया थाना के संगम राजभर पुत्र शिवलाल राजभर भिऊपुर गंगापुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणो का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते हमारे गांव का यशवंत राजभर पुत्र शिवलाल राजभर पिछले एक माह से गायब है। इस संबंध में परिजनों ने आज तहसील दिवस के अवसर पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की परिजनों द्वारा इसकी शिकायत पर कई बार थाने में और उच्च अधिकारियों से की गई अभी तक उसका पता नहीं चला कर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि हमारे बेटे का गांव की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। लड़की के परिजन उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। ग्रामीण और परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि संगम जिस 25 मार्च को नौकरी करने बाहर जा रहा है पक्षियों को इसकी सूचना हुई वह बीच रास्ते से ही गायब कर दिए लेकिन एक माह से अधिक हो चुका है ना तो मेरा बेटा मिल रहा है ना उसकी किसी तरह की सूचना मिल पा रही है। हम लोग थाने और तहसील जिले का चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं । परिजनों ने आरोप लगाया कि यशवंत की हत्या कर दिया गया होंगे । थाने में गुमशुदकी दर्ज है। अरे पुलिस द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम पीड़ित परिजन मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी एस एन त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों का शिकायती पत्र पुलिस को दे दिया गया है शीघ्र ही जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर पंकज राजभर शिवलाल यादव सरोज देवी लीलावती पवन कलवता सुशीला लक्ष्यमिना सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
एक माह से गायब युवक को खोजने में नाकाम पुलिस प्रशासन के खिलाफ परिजनों का धरना प्रदर्शन
मई 04, 2025
0
Tags