आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जनपदीय बैठक रैदोपुर में हुई। जिसमें 27 मई को एसोसिएशन के संस्थापक बावू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि मनायें पर जाने का निर्णय लिया गया। तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को तहसील वार जिम्मेदारी सौंपी गयी। इसके आलावा संगठन को मजबूत बनाने एवं पत्रकारों के समस्याओं पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय एवं संचालन कृष्ण मोहन ने किया।
बैठक में देवेन्द्र मिश्र,आसीत कुमार, सत्येन्द्र सिंह, प्रभात सिंह, उदय भान गौड़,राम प्रसाद मिश्र, महेश प्रसाद मिश्र, रविन्द्र मिश्र, प्रदीप कुमार वर्मा, संतोष मिश्रा, अजय राय , मधुसूदन पाण्डेय, शमशाद अहमद, संतोष उपाध्याय, अजय सिंह, रघुवंश मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।