कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।विकास खंड रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत हुसैनपुर मुसलमान (गोझवा पुरवा) में वर्षों से नाली निर्माण की अनदेखी के कारण हल्की बारिश में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। गुरुवार को दोपहर में आई तेज आंधी और बारिश के बाद गांव की गलियां तालाब में तब्दील हो गईं। ग्रामीणों को कीचड़ और भरे पानी में होकर निकलने को मजबूर होना पड़ा।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि नाली निर्माण के लिए वे वर्षों से ग्राम प्रधान और सचिव से शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव की उदासीनता के चलते गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों का दावा जमीन पर कहीं नजर नहीं आता। बारिश ने प्रशासन और ग्राम पंचायत की लापरवाही को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान और सचिव की प्राथमिकता नाली निर्माण जैसी जरूरी सुविधाएं नहीं, बल्कि रिपेयरिंग कार्य हैं, जिससे "बचत" का खेल खेला जा सके।
"जब चुनाव आता है तो जनता को याद किया जाता है और फिर वादों का दौर चलता है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद न तो समस्याएं दिखती हैं और न ही समाधान," – यह कहना है गांव के एक बुजुर्ग राम आसरे का।*
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र नाली निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे सामूहिक रूप से उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देंगे और आंदोलन की राह अपनाएंगे।