देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नही ले रही है, आये दिन कही न कही चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर का है, जहां के रहने वाले पुजारी संपूर्णानन्द दुबे के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात सहित लगभग पचास हजार रूपये नकदी पार कर दिया। सुबह जब परिजन उठे तो उनके होश उड़ गये। कमरे के अंदर सारे सामान बिखरे पड़े थे, चोरों ने दो कमरों में रखा लगभग बीस लाख रूपये के जेवरात व नकदी पार कर चुके थे। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल के बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर चोरों की तलाश में जुट गयी है। पीडि़त संपूर्णानन्द ने बताया कि रात को खाना खाकर लडक़ा व बहू घर अंदर तथा वह अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर बरामदे में सोये थे। घर के अंदर जाने के सभी रास्ते बंद थे, चोर घर के अंदर कैसे घूसा यह उनकी भी समझ में नही आ रहा है। आशंका है कि पहले से कोई एक चोर घर के अंदर घूसा होगा और परिवार के लोगों के सो जाने के बाद अपने अन्य साथियों को बुलकार इस चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम कैसे दिया यह तो उनकी पकड़ में आने के बाद ही पता चल पायेगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस चोरों तक कब तक पहुंचती है और इस चोरी की घटना का खुलासा करती है।