देवल संवाददाता, अशोक ठाकुर,कोपागंज। ग्राम सभा कोरियापार मौर्य बस्ती में सफाई नहीं होने से तथा जगह जगह नालिया गंदगी से जाम होने के चलते लोगो भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही हैं। नाली जाम रहने से गांव में बनी आरसीसी सड़क के ऊपर भी गंदा पानी बह रहा है। गंदा पानी बहने से संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है।इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द नाली की सफाई करने की मांग किया है।कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा कोइरियापार के मौर्या बस्ती के पचास घरो में लगभग 250 ग्रामीण निवास करते है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी के नहीं आने पर चारो तरफ गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। बस्ती की नालिया कूड़ा करकट से भटकर जाम हुयी है जिसके चलते नालिया ओभरफ्लो होकर सड़क पर बह रही है । स्थानीय लोगों ने इसकी कई बार शिकायत की,लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला। घरों का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोग परेशान हैं।आबूतलहा,राजेंद्र मौर्य, राजेश मौर्य ने बताया कि लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क पर बह रहे गंदे पानी से होकर आने-जाने को विवश हैं। गुहार लगाने के बाद भी सफाई नहीं कराई जा रही है। गंदा पानी सड़क पर जमा होने से बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।प्रदर्शन करने वालो में इम्तियाज अहमद, सतीश तिवारी,सुनील मौर्य,राज्ञम, अवध मौर्य,अजीम अहमद,हाशिम अहमद,शौकत अंसारी,नसीम अंसारी,सूरज मौर्य,सूरत मौर्य, रामप्यारी मौर्य,राम भगत मौर्य, राजेंद्र मौर्य शामिल थे।