शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर।आरोप है कि 9 मई को प्रमोद अपने फार्म हाउस पर थे। इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचे और हथियार के बल पर उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। आरोपियों ने प्रमोद को बड़सरा गांव के एक घर में बंधक बना लिया। वहां उनके साथ मारपीट की गई।बदमाशों ने बंधक बनाए रखने के दौरान प्रमोद से 25 हजार रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस के अनुसार यह घटना पैसों के लेनदेन के विवाद से जुड़ी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।