शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर।गाजीपुर जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रशासनिक न्यायमूर्ति विवेक वर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।न्यायमूर्ति वर्मा ने कहा कि लोक अदालत से समय की बचत होती है। यह लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण का प्रभावी माध्यम है। जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने अधिकारियों को अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण के लिए प्रेरित किया।
नोडल अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि लोक अदालत छोटे प्रकरणों में पक्षकारों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात सैनिकों के परिवारों की सहायता के लिए विशेष शिविर लगाया गया है।
इस अवसर पर वृद्धा, दिव्यांग और विधवा पेंशन के लिए अलग शिविर का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे। बिजली बिल, गृहकर और जल कर से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भी पंडाल लगाए गए। कार्यक्रम में प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने कुछ दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल भी वितरित की।