जिंबाब्वे की दूसरी पारी भी अपेक्षा के अनुरूप तीन दिन में ही सिमट गई। इंग्लैंड ने एकमात्र टेस्ट मैच में उसे एक पारी और 45 रन के अंतर से हराकर भारत के विरुद्ध पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी पुख्ता की।
इंग्लैंड के छह विकेट पर 565 रन के जवाब में जिंबाब्वे की टीम 265 और 255 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड को भारत के विरुद्ध 20 जून से पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इस हार के बावजूद जिंबाब्वे की टीम ने इंग्लैंड के आगे आसानी से घुटने नहीं टेके।
22 साल में पहली बार इंग्लैंड से टेस्ट खेल रही जिंबाब्वे टीम को पहले ही दिन झटका लगा था जब उसके तेज गेंदबाज रिचर्ड एंगारावा नौ ओवर फेंकने के बाद कमर की चोट के कारण बाहर हो गए। इंग्लैंड ने पहले ही दिन तीन विकेट पर 498 रन बना लिए थे और दूसरे दिन पारी 565/6 के स्कोर पर घोषित की।
एंगारावा बल्लेबाजी के लिए नहीं आए, जिससे इंग्लैंड को दोनों पारियों के मिलाकर 18 विकेट की लेने पड़े। जिंबाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट ने शतक लगाया, जबकि सीन विलियम्स 82 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए। बशीर ने दूसरी पारी में 81 रन देकर छह विकेट लिए और मैच में 143 रन देकर नौ विकेट चटकाए।