आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। अब सच होगा सपना, दहेज मुक्त भारत अपना। ऐसा ही कार्यक्रम नगर के मां शीतला पैलेस प्रसाद कालेज के सामने में विशाल सत्संग का आयोजन एलईडी के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों ने सम्पन्न कराया जहां एक जोड़ी का विवाह जिसे संत भाषा में रमैणी कहते हैं, सकुशल सम्पन्न हुआ जो वर्तमान समय के परिवेश में समाज के लिये आईना है। एक ऐसा अनोखा विवाह जिसमें न बैण्ड—बाजा, न बाराती, न डीजे, न नाचना—गाना, पूरे सादगी के साथ बिना ताम—झाम, आडम्बर, चमक-दमक व दहेज रहित शादी मात्र 17 मिनट में बह्मांड के सभी प्रकार के देवी देवता ऋषि—मुनियों के आह्वान के साथ गुरुवाणी के माध्यम से हुआ। ऐसा विवाह हुआ जिसमें किसी प्रकार का कोई लेन-देन नहीं हुआ। यह विवाह जौनपुर के प्रवेश दास पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी सुरहुरपुर व जिला बरेली की प्रीति मिश्रा पुत्री जितेंद्र प्रसाद के साथ हुआ जो आज के समाज को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम में 2 घंटे का सत्संग हुआ जिसके बाद विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला सेवादार रामजी दास, राजेश दास, सुरेश दास, यशवंत दास, लालमनि दास, राजेन्द्र दास, राम अधार दास, राजकुमार दास सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।