शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर! जनपद मे 09 विकासखण्डो में 2500 हे० क्षेत्रफल में प्राकृतिक खेती किया जाना है इच्छुक किसानो का चयन कर प्राकृतिक खेती किया जाना है। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आज दिनांक-06.05.2025 को जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कमेटी की बैठक मे सहमति प्रदान की गयी। यह योजना जनपद मे पहली बार संचालित की जा रही है। कृषको को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रति एकड 4000 रू0 प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी । कृषको को रासायनिक उर्वरको के स्थान पर रसायनमुक्त खाद के प्रयोग को बढावा दिया जायेगा। भारत सरकार ने कृषि की बढती लागत और पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए प्राकृतिक खेती पर जोर दिया है। । इससे जहां एक ओर रसायन रहित गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद का उत्पादन हो सकेगा वही दूसरी ओर लागत मे भी कमी आयेगी, पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा । इसमे सभी कृषि निवेश किसान के खेत पर ही उपलब्ध कराये जायेगे। जिससे जीवामृत, बीजामृत दशपर्णी अर्क घनजीवामृत, नीमास्त्र इत्यादि के माध्यम से पशुओ का पोषण एवं सुरक्षा तंत्र विकसित किया जायेगा। इसके लिए स्वयं सहायता समूह के कृषि सखियो का चयन किया गया है एवं ये कृषि सखियां किसानो को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्सहित करेगी। इसके लिए 100 कृषि सखियो का प्रशिक्षण भी कृषि विज्ञान केन्द्र मे कराया जा चुका है। इस योजना मे 6250 इच्छुक एवं उत्साहित कृषको को ही शामिल किया जायेगा। प्राकृतिक खेती मे ग्राम संगठन, एफ०पी०ओ० को भी सम्मिलित किया जायेगा इसके उत्पाद के बिकी के लिए एफ०पी०ओ० के माध्यम से बाजार भी विकसित किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गावं मे किसानो को बैठक के द्वारा जागरूक किया जायेगा। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सधिकारी कृषि वैज्ञानिक डा एस०के० सिह०, डा जे०पी० सिहं,भूमि संरक्षण अधिकारी, श्री राधवेन्द्र नाथ पाण्डेय इत्यादि उपस्थित थे ।
प्राकृतिक खेती के लिए कृषको को दी जाये 4 हजार रूपये प्रति एकड़ का प्रोत्साहन राशि- डीएम
मई 06, 2025
0
Tags