आमिर, देवल ब्यूरो ,सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरैया काजी गांव में बुधवार की रात एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। हालांकि रात में मामला शांत हो गया लेकिन रात में गाली—गलौज देने वाले व्यक्ति से पूछताछ करने लगे तभी दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने मारपीट कर लिया जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार करंजाकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रम्मोपुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ से दीपक चौरसिया पुत्र मुन्नी लाल चौरसिया की बारात बरैयाकाजी गांव आई थी। विवाह उमा चौरसिया पुत्री स्व. रामसागर चौरसिया से हो रहा था। रात को डीजे पर नाचने को लेकर बारातियों और स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी हो गई, उस समय लोगों ने किसी तरह शांत करा दिया।विवाद की चिंगारी सुबह फिर भड़क उठी। आरोप है कि सुरेश चौरसिया (45 वर्ष) पुत्र हीरालाल चौरसिया ने शराब के नशे में अगुआ छोटे लाल चौरसिया को अशब्द गालियां दीं। सुबह जब छोटे लाल 65 वर्ष पुत्र स्व. राम जियावन इस मामले को पूछने गये तो सुरेश करीब 8–10 लोगों को लेकर हमला कर दिया।
हमले में छोटे लाल गम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि सोनू चौरसिया 31 वर्ष पुत्र बनवारी लाल के दो दांत टूट गये और मोनू चौरसिया 21 वर्ष पुत्र छोटे लाल को भी चोटें आईं। तीनों का इलाज करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। हालांकि इस तनावपूर्ण स्थिति के बावजूद विवाह समारोह शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया। इस बाबत पूछे जाने पर क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल चल रही है।