देवल संवाददाता, गोरखपुर ।पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार के तहत बढ़नी स्टेशन पर वाशिंग पिट की कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य करेगा। इस कारण ब्लाॅक लिया गया है। 31 मई से 3 जून तक कई सवारी और डेमू ट्रेनें निरस्त रहेंगी। दो विशेष और दो सवारी गाड़ियां दो से 2:15 घंटे की देरी से चलेंगी।
यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने दी है। इन विशेष और सवारी गाड़ियों का समय बदला : 05132 बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी 31 मई को बहराइच से 150 मिनट देरी से और 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 31 मई को गोरखपुर से 120 मिनट की देरी से चलेगी।
इसी तरह 75107 नकहा जंगल-गोंडा डेमू 31 मई को नकहा जंगल से 120 मिनट देरी से और 55074 बढ़नी-गोरखपुर एक जून को गोरखपुर से 120 मिनट देरी से चलेगी।
दो विशेष ट्रेनें आज बदले मार्ग से चलेंगी
रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक सुगमता के लिए बैतालपुर-गौरी बाजार खंड की अप लाइन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण आज ब्लॉक लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि ब्लॉक के चलते 26 मई को चलने वाली दो विशेष ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट से चलेगी। गाड़ी संख्या 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट से चलेगी।