देवल संवाददाता, लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एनडीए मुख्यमंत्रियों की बैठक में राज्य की महत्वपूर्ण योजना प्रोजेक्ट अलंकार की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस परियोजना की सराहना की और कई ने इसे अपने यहां लागू करने की इच्छा भी जताई।
यह योजना प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई है। इसकी शुरुआत 1 अक्तूबर 2021 को हुई थी। इसका उद्देश्य प्रदेश के 2,441 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 35 पैरामीटर की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करना है। इसके जरिये इन स्कूलों में नई कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, साफ पानी और शौचालय आदि की सुविधाएं दी जा रही हैं।
बैठक में राज्यों के बीच अच्छे शासन के तरीकों को भी साझा किया गया। बैठक में सीएम ने कहा कि इस योजना के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए 35 पैरामीटर बनाए गए हैं। इन पैरामीटर में स्मार्ट क्लास, डिजिटल बोर्ड और प्रोजेक्टर जैसी आधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के जरिये स्कूलों में नई कक्षाएं, स्मार्ट क्लास, साफ पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। ताकि छात्रों को पढ़ने के लिए अच्छा और स्वच्छ माहौल मिले। योजना के लिए पैसा राज्य सरकार, समग्र शिक्षा, ग्राम पंचायत, शहरी निकाय, कंपनियों के सामाजिक योगदान और लोगों की मदद से आता है। इसके अलावा एकीकृत विज्ञान प्रयोगशाला, जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिकी के लिए अलग-अलग प्रयोगशालाएं हैं।
पढ़ाई और तकनीकी कौशल के लिए पुस्तकालय और कंप्यूटर लैब भी हैं। स्कूली कार्यक्रमों और गतिविधियों के लिए बहुउद्देशीय हॉल भी बनाया गया है। सीएम ने बताया कि स्कूलों में प्रधानाचार्य और शिक्षकों के लिए अलग-अलग कक्ष, छात्रों के लिए डेस्क-बेंच और मध्याह्न भोजन के लिए रसोई भी है।
कक्षाओं में टाइल्स, साइकिल स्टैंड और रेलिंग के साथ रैंप जैसी सुविधाएं स्कूल को आधुनिक और सुलभ बना रही हैं। लड़कों, लड़कियों और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग शौचालय हैं। योजना के जरिये ही स्कूलों में खेल के मैदान, बरामदा, बिजली कनेक्शन, इंटरनेट सुविधा, बाउंड्रीवॉल, मुख्य द्वार, हरियाली, स्टोर रूम, स्टेज, कर्मचारी कक्ष, गार्ड रूम और डीप फ्रीजर जैसी सुविधाएं भी संभव हुईं।