देवल संवाददाता। दिनांक 14.06.25 को प्रभारी चौकी रोडवेज सौरभ त्रिपाठी मय हमराह उ0नि0 अभिषेक कुम्भवाय, का0 अभय सिंह, का0 संदीप यादव के साथ थाना कोतवाली जनपद के वांछित व 25000 इनामीय अभियुक्त उग्रेसन चौहान पुत्र मन्त लाल चौहान निवासी ग्रा0 इंडिलपुर थाना जहानागंज के निवास स्थान पर मु०अ०सं० 462/24, 443/24 अन्र्तगत धारा 303(2), 317(2), 317(4) इत्यादि के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय द्वारा अंतर्गत धारा 84 BNS की नोटिस चस्पा किया गया। नोटिस चस्पा करने के दौरान ढोल बजा कर मुनादी कराई गई, जिसमें कई ग्रामीण मौके पर मौजूद हो गए। मौके पर अभियुक्त की मां पहले से ही मौजूद थी, उन्हीं की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम भी दिया गया।