आईपीएल 2025 में एक शानदार रिकॉर्ड बना। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि बीते दो दिनों में 199 गेंद फेंकी गई और इसके बाद 200वीं गेंद पर पहला विकेट गिरा। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान कुल 368 रन बने। दो अलग-अलग बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। यही नहीं 3 अर्धशतक भी जड़े गए।
हम बात कर रहे हैं, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के मैच और इसके बाद अगले दिन खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की। इन दोनों मैच को मिलाकर एक खास रिकॉर्ड बना। दोनों मैच के बीच बने नंबर गेम्स के खास रिकॉर्ड के बारे आज हम बात करेंगे, जिसे जानकार दिमाग हिल जाएगा।
199 गेंद के बाद गिरी पहली विकेट
दिल्ली और गुजरात के मैच में दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान आखिरी विकेट 16.2 ओवर में गिरी थी, जब प्रसिद्ध कृष्णा ने अक्षर पटेल को आउट किया। इसके बाद इस मैच में और कोई विकेट नहीं गिरी। अगले दिन दूसरे मैच यानी लखनऊ और हैदराबाद के मैच में हर्ष दुबे ने मिचेल मार्श को आउट किया तब जाकर दूसरी विकेट गिरी। इस बीच कुल 199 गेंद फेंकी और कोई भी विकेट नहीं गिरा।
बने कुल 368 रन
इन 199 गेंद के बीच कुल 368 रन बने। गुजरात टाइटन्स ने बिना विकेट गंवाए 205 रन बनाए। इसके बाद दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की सलामी जोड़ी ने 115 रन की साझेदारी की। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने जब अक्षर पटेल का विकेट गंवाया उसके बाद से 48 रन बने। कुल मिलाकर 368 रन बने तब जाकर दूसरी विकेट गिरी।
लगे दो शतक और 3 अर्धशतक
इन दोनों ही मैच एक और रोचक आंकड़ा देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच में दो शतक लगे। पहला नाबाद शतक केएल राहुल ने जड़ा। इसके बाद गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने नाबाद शतकीय पारी खेली। शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर नाबाद रहे। दूसरे मैच में लखनऊ के लिए मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने अधर्शतकीय पारी खेली।