आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई ने नई तारीखों के एलान का प्लान बना रहा है। उससे पहले रिपोर्ट्स हैं कि मौजूदा सीजन के बचे हुए 16 मैच 16 मई से खेले जा सकते हैं। प्लेऑफ-1 और 2 के साथ एलिमिनेटर मैच पहले से तय क्रिकेट वेन्यू पर ही खेले जा सकते हैं।
याद हो कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच 9 मई को बीसीसीआई ने आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थागित कर दिया था। बाद में भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने से आईपीएल को फिर से शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी कुल 16 मुकाबले (12 लीग, 2 प्लेऑफ, 1 एलिमिनेटर और फाइनल) बचे हुए हैं।
16 मई से शुरू हो सकता है आईपीएल
इसके लिए बीसीसीआई नई तारीखों का प्लान बना रहा है। दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी के अनुसार, आईपीएल के बचे हुए 16 मैच 16 मई से खेले जा सकते हैं। ये मैच चार वेन्यू पर हो सकते हैं जिनमें मुंबई, अहमदाबाद के साथ दक्षिण के दो शहरों को शामिल किया जा सकता है। लखनऊ में भी एक मैच हो सकता है, क्योंकि आखिरी मैच जो वहां से हटाया गया था, अभी सारे इक्यूपमेंट वहीं लगे हुए हैं।