देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य व पराक्रम के सम्मान में आगामी 17 मई को जिला मुख्यालय के प्रमुख शहर सोनभद्र नगर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम को लेकर वृहस्पतिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में विचार-विमर्श के बाद रूपरेखा तैयार की गई। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे ने बताया कि 17 मई को नगर के सिविल लाइन रोड स्थित सवेरा होटल के ग्राउण्ड से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में शामिल देशभक्त स्वर्ण जयन्ती चौक होते हुए शीतला माता मंदिर चौराहा पर पहुंचेंगे। बैठक में रमेश पटेल, अशोक मौर्य, कृष्णमुरारी गुप्ता, कमलेश चौबे, शंम्भू नारायण सिंह, यादवेन्द्र द्विवेदी, ओमप्रकाश यादव, रजनीश रघुवंशी, महेश्वर चन्द्रवंशी, गुडिया त्रिपाठी, सुनिल सिंह, नार सिंह, अनिल सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, मनीष अग्रहरी, दिलिप चौबे, रामबली मौर्या, बलराम सोनी, अजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।