देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। ओबरा थाना पुलिस ने एक किलो 150 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गांजा तस्कर की शिनाख्त चोपन 1 2 थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास निवासी मनीष कुमार सोनी पुत्र मंगल कुमार सोनी के रूप में की गई है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के कम में ओबरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के सेक्टर-9 मोड़ के पास से मनीष कुमार सोनी को उक्त गांजा के साथ धर दबोचा। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे कानून के हवाले कर दिया गया। इस मौके पर कस्बा चौकी प्रभारी विष्णु प्रभा सिंह, उप निरीक्षक राम लोचन, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार पटेल, अजय शुक्ला आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।