मुबारकपुर, आजमगढ़। दिनांक 09.04.2025 को राजकीय इ0का0 जमुड़ी आजमगढ के प्रधानाचार्य श्री अंगद मौर्य पुत्र लालचन्द मौर्य निवासी ग्राम कुड़हनी थाना घोसी जनपद मऊ द्वारा सूचना दी गयी कि विद्यालय मे डीएलएड के परीक्षा के दौरान सचलदस्ता के प्रभारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह सहजिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ द्वारा अपनी टीम के साथ निरीक्षण के दौरान छद्म परीक्षार्थी के रूप मे रितू चौहान पुत्री मनमोहन चौहान निवासी कोकिलपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ को पकड़ा गया जो किरन चौहान पुत्र जयराम चौहान निवासी सिरही सुरहिया थाना रौनापार आजमगढ के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। उक्त के सम्बन्ध मे प्रधानाचार्य राजकिय इ0का0 जमुड़ी द्वारा मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 151/2025 धारा 319(2)/318(4) बीएनएस व 13(2) उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आस्था जायसवाल द्वारा प्रचलित है। दिनांक- 05.05.2025 को उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता 1. रितू चौहान पुत्री मनमोहन चौहान निवासी कोकिलपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ 2. किरन चौहान पुत्र जयराम चौहान निवासी सिरही सुरहिया थाना रौनापार आजमगढ को सठियांव चौराहे के पास से प्रातः 08.05 बजे पकड़ लिया गया।
दुसरे के स्थान पर डीएलएड की परीक्षा देने वाली अभियुक्ता सहित 02 गिरफ्तार
मई 05, 2025
0
Tags