कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । इन्द्रनारायण दूबे पुत्र कालीदीन दूबे नि0ग्राम रासलपारा थाना भीटी जनपद अम्बेड़करनगर आदि 10 व्यक्तियो द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी गई की विपक्षीगण द्वारा आवेदकगण से गाड़ी (ट्रैक्टर) को 06 माह के एग्रीमेन्ट पर लेना व उन ट्रैक्टरों को कूटरचित दस्तावेज तैयार करके भोले भाले लोगो को बेच देना और पैसे को लेकर रुपोष हो जाने जैसा संगठित अपराध करीब 02 वर्षो से संचालित किया जा रहा था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 75/25 धारा 316(2) BNS बढोत्तरी धारा 319(2), 318, 338, 336(3), 340(2), 317(2), 3(5) BNS पंजीकृत किया गया था जिसके सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर आवश्यक विधिक कार्यावाही की जा रही थी ।
*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण -*
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना भीटी व स्वाट/सर्विलान्स, एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 75/25 धारा 316(2) BNS व बढोत्तरी धारा 319(2), 318, 338, 336(3), 340(2), 317(2), 3(5) BNS थाना भीटी जनपद अम्बेड़करनगर से सम्बन्धित अंतर्जनपदीय अभियुक्तगण *1.* सोनू यादव पुत्र हृदयराम यादव नि0ग्राम नाहरपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या *2.* अनिल कुमार पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी ग्राम मडना थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या *3.* राजबहादुर यादव पुत्र सालिक राम यादव निवासी मिझौड़ा थाना अहिरौली जनपद अम्बेड़करनगर *4.* रामचन्द्र पुत्र जवाहर निवासी ग्राम माझा सोनावा थाना हैदरगंज जिला अयोध्या *5* . रविकान्त उर्फ रिंकू यादव पुत्र रविकान्त यादव निवासी विसम्भरपुर थाना जलालपुर अम्बेड़करनगर को अतरौला नाऊपुर प्राइमरी स्कूल के पास के पास से गिरफ्तार किया गया।