रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को खेले गए मैच में 6 विकेट से पटखनी दी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 163 रन का लक्ष्य दिया।
इसके जवाब में आरसीबी ने 18.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मौजूदा सीजन की 7वीं जीत हासिल की। ये आरसीबी की घर से बाहर लगातार छठी जीत रही। इस तरह उन्होंने दिल्ली पर मिली जीत के बाद आईपीएल में इतिहास रच डाला।
RCB की घर से बाहर छठी जीत
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru IPL) ने 6 विकेट से मात दी। इस तरह आरसीबी ने घर से बाहर लगातार छठा मैच जीता और आईपीएल में इतिहास रच डाला। आरसीबी की टीम आईपीएल के 18 सालों में लगातार 6 बार घर से बाहर मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है।