देवल संवाददाता। बूढ़नपुर कप्तानगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए आरोपी पिंटू पांडे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह घटना ग्राम टहर किशुनदेवपुर, पोस्ट टहर वाजिदपुर की है।
आरोपी की पहचान पिंटू पांडे पुत्र हौसला पांडे के रूप में हुई है, जो रात के अंधेरे में चोरी करते हुए स्पष्ट रूप से कैमरे में नजर आ रहा है। फुटेज वायरल होने के बाद, पीड़ित सत्येंद्र सिंह सनी पुत्र स्व. वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस पूछताछ में पिंटू पांडे ने खुलासा किया कि उसने यह चोरी दुर्गा यादव पुत्र सभाजीत यादव की मदद से अंजाम दी। हैरानी की बात यह है कि दुर्गा यादव पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, और वह क्षेत्र में एक कुख्यात नाम माना जाता है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। धनेज दुबे गांव में भी हाल ही में चार बार चोरी की वारदात हो चुकी है। किसानों का कहना है कि वे बड़ी मेहनत से फसल उगाते हैं, लेकिन चोर उनका सब कुछ लूट ले जाते हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस बढ़ती आपराधिक गतिविधि ने आम जनता में भय का माहौल पैदा कर दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।