कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद में ट्रांसपोर्ट यूनियन ने एआरटीओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन का आरोप है कि विभाग स्थानीय ट्रक मालिकों के साथ भेदभाव कर रहा है।यूनियन पदाधिकारियों के अनुसार बाहरी जिलों से ओवरलोड और बिना परमिट की गाड़ियां आ रही हैं। इन पर न तो आरटीओ विभाग और न ही खनिज विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है। दूसरी तरफ स्थानीय ट्रक मालिकों की गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह ने इसे सोची-समझी रणनीति बताया। उनका कहना है कि स्थानीय ट्रक मालिकों को जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है। अधिकारी बाहरी गाड़ियों पर कार्रवाई से बच रहे हैं।यूनियन पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर भेदभावपूर्ण रवैया नहीं बदला गया तो वे आंदोलन करेंगे। उन्होंने आरटीओ और खनिज विभाग से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने यूनियन प्रतिनिधियों से बात की और जांच का आश्वासन दिया। हालांकि यूनियन इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।
ट्रांसपोर्ट यूनियन का विरोध प्रदर्शन:स्थानीय ट्रक मालिकों पर कार्रवाई और बाहरी वाहनों को छूट का आरोप, आंदोलन की चेतावनी
अप्रैल 23, 20251 minute read
0
Tags