देवल संवाददाता,हलधरपुर। 17 अप्रैल 2025 को सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज हलधरपुर के सेवानिवृत शिक्षक रामानंद यादव जी जो 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत हुए हैं विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया,इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक माधवेंद्र बहादुर सिंह जी की उपस्थिति में प्रधानाचार्य अवनीश कुमार सिंह सहित कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विदाई गीत,स्वागत गीत,एवं विभिन्न उपहारो,एवं स्मृति चिन्ह देकर भावुक पल में रामानंद यादव की विदाई की गई,उनके द्वारा विद्यालय के शैक्षिक कार्य में किए गए योगदान की प्रशंसा की गई,रामानंद यादव जी 1990 से 31 मार्च 2025 तक कॉलेज में शिक्षण कार्य किए,कॉलेज के प्रबंधक माधवेंद्र बहादुर सिंह ने रामानंद यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपने निष्ठा और ईमानदारी के साथ विद्यालय में शैक्षिक कार्य किए,विद्यालय से आपका घर दूर रहने के बाद भी समय से विद्यालय में आना यह आपका उत्कृष्ट आचरण था, उन्होंने कॉलेज की छात्र संख्या बढ़ाने हेतु शिक्षकों से अनुरोध किए,प्रधानाचार्य अवनीश कुमार सिंह ने रामानंद यादव की शालीनता शैक्षिक कार्य क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक विद्वान शिक्षक साथी हमारे बीच सेवानिवृत हो रहे हैं फिर भी आपका मार्गदर्शन विद्यालय परिवार को सदैव मिलता रहेगा,अंत में रामानंद यादव जी ने कहा कि लंबे समय के शैक्षिक कार्य में जो सम्मान पूर्व प्रबंधक एवं संरक्षक माननीय सुरेश बहादुर सिंह एवं वर्तमान प्रबंधक द्वारा मिला उसके प्रति आभार प्रकट किए उन्होंने सभी शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियो को सदैव सम्मान देने के लिए भी आभार प्रकट किए।