कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने श्रवण क्षेत्र धाम में हो रहे विभिन्न पर्यटन विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा भगवान श्री राम वाटिका में भ्रमण किया गया तथा श्री राम वाटिका के बगल स्थापित भगवान शिव जी की प्रतिमा के परिसर के फिनिशिंग कार्यों का अवलोकन किया तथा उसे आकर्षक स्वरूप देने के संबंध में संबंधित के संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने निर्माणाधीन भगवान हनुमान जी महाराज वाटिका एवं उसमें स्थापित किए जा रहे भगवान श्री हनुमान की भव्य प्रतिमा के पेंटिंग एवं वाटिका के फिनिशिंग कार्यों का अवलोकन किया और मौके पर उपस्थित कार्यदाई संस्था के कार्मिकों को कड़े निर्देश दिए कि कार्यों को तीव्र गति से कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह विशेष रूप से सुनिश्चित किया जाए की कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पार्कों सहित संपूर्ण श्रवण क्षेत्र धाम परिसर में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी अविनाश सिंह के प्रयास से माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रेरणादारी नेतृत्व में श्रवण क्षेत्र धाम में भगवान श्री राम की प्रतिमा एवं भगवान शिव जी की प्रतिमा का अनावरण किया जा चुका है इसी के क्रम में वहां पर भगवान श्री हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापना का कार्य फिनिशिंग स्तर पर है जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। जनपद अयोध्या में भगवान श्री राम जी की भव्य मंदिर की निर्माण के उपरांत श्रवण क्षेत्र धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में तीव्र गति से वृद्धि हुई है। श्रवण क्षेत्र धाम के पौराणिक महत्व एवं पर्यटकों/श्रद्धालुओं की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए श्रवण क्षेत्र धाम में जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में विभिन्न पार्कों का निर्माण कर वहां पर आधुनिक पर्यटकीय सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।