कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।।जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तहसील भीटी के हुसैनपुर हीड़ी गांव में स्थित दशकों वर्ष पुराने राम जानकी मंदिर व शिव मंदिर का किया भौतिक निरीक्षण। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य एवं परिसर की साफ–सफाई को बेहतर ढंग से एवं तेजी से कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राम जानकी मंदिर पर शिखर बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी भीटी को मंदिर के भूमि की पैमाइश कर सीमांकन कराने के भी निर्देश दिए और उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्धार के समस्त कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भीटी सदानंद सरोज, सहित संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं लेखपाल तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।