जीयनपुर , आजमगढ़। दिनांक 09.04.2025 को वादिनी थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ थाना कार्यालय उपस्थित आकर लिखित तहरीर दिया कि वादिनी की लडकी को दिनांक 09/04/2025 को समय सुबह करीब 4 बजे अफसर पुत्र सराफत अली निवासी रघुनन्दंपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया। लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 133/2024 धारा 137(2)/87/61(2) BNS बनाम 1.अफसर पुत्र सराफत अली 2. तेजाबुननिशा पत्नी मो0 जाबीर 3. इमराना पत्नी आबीर निवासीगण रघुनन्दपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है। विवेचनात्मक कार्यवाही उ0नि0 श्री विश्वजीत पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 7/8 पास्को एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । दिनांक 10.04.2025 को उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अफसर पुत्र सराफत अली रघुनन्दनपुर थाना जीयनपुर आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष को रजादेपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ से समय लगभग 10:30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।