अधिवक्ता के हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम से मिले अधिवक्ता
Author -
Dainik Deval
अप्रैल 09, 2025
0
आमिर, देवल ब्यूरो ,शाहगंज, जौनपुर। तहसील के अधिवक्ता श्याम बिहारी यादव और उनकी बेटी पर हुए हमले के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी से मुलाकात की। अधिवक्ता समिति ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने सीओ को जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि शेखवलिया निवासी वकील श्याम बिहारी यादव का आरोप था कि गांव के ही 5 महिलाओं समेत सात लोगों ने उनकी बेटी को बुरी तरह से मारा पीटा और उनके ऊपर भी हमला किया था। शिकायत के बावजूद कोतवाली प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि वकील के पुत्र का ही चालान कर दिया। इसी मुद्दे पर अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष भोलेंद्र सिंह यादव, महामंत्री दुर्गा प्रसाद एडवोकेट के नेतृत्व में बुधवार को उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया से मुलाकात की। एसडीएम ने वकीलों की बात सुनी और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। वकीलों ने कहा कि अभी तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, जब तक मुकदमे की कार्रवाई नहीं होती, वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस पर उप जिलाधिकारी ने सीओ अजीत सिंह चौहान को जांच के आदेश दिए।