रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुरुवार को आईपीएल 2025 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 13 गेंदें शेष रहते 6 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। आरसीबी का मौजूदा सीजन में अपने होमग्राउंड पर खराब प्रदर्शन रहा है।
रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली आरसीबी ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मौजूदा सीजन में लगातार दूसरा मैच गंवाया। दिल्ली से पहले आरसीबी को अपने होमग्राउंड पर गुजरात टाइटंस के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वैसे, दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद आरसीबी के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।