देवल संवाददाता, लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर एलडीए के अफसरों की मिलीभगत से अवैध प्लाॅटिंग की जा रही है। शिकायत पर खुद मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने मौके पर जाकर अवैध प्लाॅटिंग पकड़ी। मंडलायुक्त ने एलडीए के जोनल अधिकारी और जेई को आरोप पत्र देकर दोनों को निलंबित करने की सिफारिश करते हुए पत्र शासन को भेजा है।
मंडलायुक्त को लगातार मोहनलालगंज इलाके में अवैध प्लाॅटिंग करने की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों का संज्ञान लेकर वह बसंडा और देहवा गांव पहुंचीं तो स्पर्श मेगा सिटी, सार्थक सिटी, सिमराह सिटी आदि नाम से अवैध प्लाॅटिंग पाई गई। स्पष्ट था कि बिना अफसरों की मिलीभगत के ये संभव नहीं है। इसलिए मंडलायुक्त ने जोनल अधिकारी शशि भूषण पाठक और जेई भरत पांडेय के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर दिया। सस्पेंशन की भी संस्तुति की। मंडलायुक्त ने अफसरों से कहा कि जो बिल्डर अवैध प्लाॅटिंग कर रहे हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज कराएं। जमीन कब्जा मुक्त कराएं। निरीक्षण के दौरान एलडीए के अफसर मौजूद रहे।
जिम्मेदार अफसर और इंजीनियर पर होगी कार्रवाई
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने कहना है कि मोहनलालगंज क्षेत्र में जो भी अवैध प्लाटिंग हैं, उनको ध्वस्त कराया जाएगा। पिछले एक महीने में आईटी सिटी क्षेत्र में करीब 40 प्लाॅटों पर बुलडोजर चला है। अवैध प्लाॅटिंग पर रोक लगाने के लिए जोनल अफसरों को बदला भी गया है। अब जो निर्देश मंडलायुक्त ने दिए हैं, उन पर अमल किया जाएगा। जोनल अफसर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। शासन को भी जोनल अधिकारी और इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।