देवल संवाददाता, लखनऊ।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जब केंद्र सरकार संसद में वक्फ संशोधन बिल लाई थी तब भी हमने इसका विरोध किया था और अब भी विरोध कर रहे हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट में है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार इस बिल के जरिये अपनी नाकामियां छिपा रही है। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। सोने का भाव एक लाख रुपये पार कर गया है। अब लोगों के लिए विवाह करना बेहद मुश्किल हो गया है। विवाह में गहने तो दिये ही जाते हैं। ऐसे में सरकार तरह-तरह के मुद्दे उठाकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है।
उन्होंने एक बार फिर प्रदेश के थानों में जाति के आधार पर तैनाती करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों (पीडीए) की उपेक्षा कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दिल्ली और लखनऊ के स्कूलों की फीस लगातार बढ़ाई जा रही है। शिक्षा का जिस तरह से निजीकरण हो रहा है उतना पहले कभी नहीं हुआ है। लोग अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहे हैं। जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है और सरकार लोगों का ध्यान भटका रही है।