देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में वृहस्पतिवार को यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों पर यातायात नियमों का उलंघन करते मिले एक दर्जन से अधिक ई-रिक्सा सहित तमाम बाइकों का चालान किया गया। यातायात सीओ राज सोनकर ने प्राइवेट बस संचालकों को सड़क पटरी पर वाहन न खड़ा कराने की सख्त हिदायत दी। यातायात सीओ राज सोनकर ने बताया कि एसपी के निर्देशन में पूरे जनपद में वृहस्पतिवार को अभियान चलाकर यातायात नियमों का उलंघन करते हुए वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बताया कि सोनभद्र नगर में फ्लाइओवर के नीचे सर्विस लेन सहित धर्मशाला चैराहा, रेलवे क्रासिंग के पास सड़क पटरी पर प्राइवेट बसें खड़ी किए जाने की शिकायत पर उन्होंने बस संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है। बताया कि यदि सड़क पटरी पर अवैध रूप से स्टैंड बनाकर बसों को खड़ा किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा चलाए गए अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक ई- रिक्सा सहित तमाम बाइकों का ई-चालान किया गया। उन्होंने कहा कि यातायात निमयों का पालन न करने से आएदिन हादसे होते रहते हैं । इन हादसों में कभी किसी की मौत हो जाती है तो कभी कोई इस कदर जख्मी हो जाता है कि उसके दवा-इलाज में उसका पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। हादसों से बचने के लिए सभी को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। इस मौके पर टीएसआई प्रभारी भरत राय, अभय त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल सुजीत यादव, अब्दुल रहमान, संगम सिंह, संतोष कुमार, रामचंद्र, संतलाल आदि मौजूद रहे।