पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकियों का दुनिया के अंत तक पीछा कर उन्हें अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। भारत ने पहले ही कई कड़े फैसले उठाते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली है।
उधर पाकिस्तान में भारत के हमले की आशंका को लेकर डर का माहौल है। पाकिस्तान लगातार अपने लोगों के बीच यह दिखाने का प्रयास कर रहा है कि वह भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा। पहले पाकिस्तान ने शिमला समझौता रद करने की धमकी दी और अब वह गीदड़भभकी दे रहा है कि अगर भारत ने हमला किया, तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।
डर के साए में जी रहा पाकिस्तान
भारत के कड़े रुख के बाद से ही पाकिस्तान डर के साये में जी रहा है। पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर किसी भी संदर्भ में पाकिस्तान के लिए कोई चुनौती है, तो हमारी सेना इसके लिए तैयार है।