इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है। वह मैच दर मैच एक से बढ़कर एक पारी खेल रहे हैं। कोहली अपनी स्ट्राइक रेट में भी लगातार इजाफा कर रहे हैं। ऐसे में मांग उठने लगी है कि वह टी20 विश्व कप 2026 खेल सकते थे। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से बहुत जल्दी संन्यास ले लिया और वह 2026 टी20 विश्व कप तक खेल सकते थे।
कोहली ने खेली 70 रन की पारी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार को विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी खेली। इस पर रैना ने कहा कि कोहली में अभी भी बहुत कुछ बचा हुआ है। कोहली ने बारबाडोस में टी20 विश्व कप 2024 में भारत को खिताबी जीत दिलाने के बाद अपने टी20I करियर का शानदार अंत किया था।
कोहली ने जल्दी संन्यास ले लिया
रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मुझे अब भी लगता है कि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्दी संन्यास ले लिया। जिस लय के साथ वह अभी खेल रहे हैं और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जिस लय में थे, उसके आधार पर वह 2026 तक खेल सकते थे। जिस तरह से उन्होंने अपनी फिटनेस बनाए रखी है, उससे लगता है कि वह अभी भी अपने चरम पर हैं।"
टी20I में विराट का प्रदर्शन