देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर तहसील कार्यालय में बीते मंगलवार की देर शाम संदिग्ध हाल में लगी आग से तमाम दस्तावेज जलकर राख हो गए। मामले को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रशान्त, विष्णु प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी से घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग किया।
नेताओं ने बताया कि तहसील कार्यालय की तीसरी मंजिल पर लगी आग की सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम के सामने से दो-तीन लोग छत से कूदकर भागते दिखाई दिए थे। इससे साफ जाहिर होता है कि कार्यालय में रखे गए जरूरी दस्तावेजों को जलाने की नियत से जानबुझ कर आग लगाई गई है। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व इसी तरह विकास भवन में भी घटना हुई थी। उस दौरान कुछ आवश्यक कागजात को जलाने का विडियो वायरल हुआ था, लेकिन जिला प्रशासन की तरह से न तो जांच करायी गई और न ही इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हुई। नेताओं ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर मामले की जांच कराने की मांग किया है। इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष रामसेवक पटेल, युवा रालोद जिलाध्यक्ष प्रशान्त विष्णु प्रताप सिंह, युवा जिला उपाध्यक्ष नीरज सिंह, पूर्वांचल नव निर्माण छात्र मंच के प्रदेश अध्यक्ष निर्भय सिंह, रालोद घोरावल विधानसभा प्रभारी रोहित सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यकांत द्विवेदी, संतोष यादव, सुरेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।
इनसेट
घटना की करायी जा रही मजिस्ट्रियल जांच: डीएम
रावर्ट्सगंज तहसील में संदिग्ध हाल में लगी आग की घटना की मजिस्ट्रियल जांच करायी जाएगी। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया है। डीएम ने बताया कि बीते मंगलवार की देर शाम रावर्ट्सगंज तहसील में लगी आग से तमाम अभिलेख जलने की बात कही जा रही है। अगलगी की इस घटना के सम्पूर्ण तथ्यों तथा उससे हुए क्षति आदि की मजिस्ट्रियल जांच करायी जा रही है। जंाच के लिए अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र को मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी नामित किया गया है।