देवल संवाददाता,मऊ। शारदा नारायण ग्रुप ऑफ हास्पिटल के संरक्षक,समाजसेवी जगत नारायण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि को सेवा सप्ताह के रुप में मनाया गया। इस दौरान शारदा नारायण हास्पिटल मऊ,जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल इब्राहिमपट्टी,शारदा नारायण टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर बलिया,आजमगढ़ व जगत नारायण हास्पिटल मुबारकपुर सहित कुल 14 स्थानों पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 2871 लोगों के चिकित्सकीय परीक्षण के साथ लिपिड प्रोफाइल,ईसीजी,इको, ब्लड-प्रेशर,शुगर व आंख की जांचकर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। मंगलवार को हजारों लोगों पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने श्रद्वांजलि अर्पित किया।प्रसिद्व चिकित्सक,संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह ने बताया कि एक से आठ अप्रैल तक पिताजी की पुण्यतिथि को सेवा सप्ताह के रुप में मनाया गया। इस दौरान रामचरित मानस का अखंड पाठ, रुद्राभिषेक का धार्मिक अनुष्ठान किया गया। आठ दिनों में संस्थान द्वारा 14 स्थानों पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 2871 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मंगलवार को पुण्यतिथि के दिन गायत्री महायज्ञ के आयोजन के उपरांत भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने उनको श्रद्वांजलि अर्पित किया। सेवा सप्ताह को पूर्ण कराने के लिए शारदा नारायण गु्रप ऑफ हास्पिटल की संरक्षक शारदा सिंह,डायरेक्टर डॉ एकिका सिंह,मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह,डॉ मधुलिका सिंह,अरुण कुमार सिंह,एडवाकेट सुनील सिंह,सुष्मिता सिंह,अजीत सिंह ने योजनाबद्व रुप से कार्यों का संपादन किया।