कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।नगर पालिका की मनमानी पर लगाम नही लग रहा है जिसके चलते उपजिलाधिकारी के आवास के बगल बनी गुणवत्ताविहीन नाले पर रखी टूटी पटिया अधिकारियों को मुंह चिढ़ा रही है। एक महीने बीत जाने के बावजूद लेकिन शीर्ष अधिकारियों द्वारा एक मामूली पटिया नहीं बदलवाया जा सका। जिसको लेकर राहगीरों में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है।
विदित हो कि जलालपुर नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र जलालपुर से सुरुहुरपुर रोड के दोनों पटरियों पर नगर पालिका के द्वारा बीते महज छः माह पूर्व नए नाले और इंटरलॉकिन का कार्य संपन्न कराया गया। जो गुणवत्ताविहीन और घटिया निर्माण कार्य होने के कारण जलालपुर उपजिलाधिकारी आवास के पास बीते एक माह पूर्व नवनिर्मित नाले पर रखी पटिया टूटकर नाले में गिर गया जिससे गड्ढा हो गया। जहां उक्त रास्ते से आने जाने वाले राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है वही छोटे बड़े वाहन गड्ढे में गिरने से बड़ा हादसा भी हो सकता है। मजे की बात तो यह है कि उसी नाले के बगल में बने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी आवास से सुबह शाम इन शीर्ष अधिकारियों का आवागमन लगा रहता है। उसके बावजूद महीनों से खुले नाले पर अधिकारियों की नजर नहीं जा रही है। जिसको लेकर आम जनमानस में अधिकारियों के उदासीनता की चर्चा हो रही है।