कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।शिकायतकर्ता मुकेश खरवार पुत्र सुरेन्द्र खरवार निवासी शहजादपुर थाना को0 अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा साइबर क्राइम थाने पर शिकायत संख्या 399/24 पंजीकृत कराई गई, जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि टेलीग्राम ऐप पर टास्क कम्पलीट कर पैसा कमाने का लालच देकर मुझसे 38,000 रू अपने खाते में ट्रान्सफर करवा लिया गया । कुछ समय बाद मुझको एहसास हुआ कि मेरे साथ साइबर फ्रॉड हो गया है ।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बेनिफिशियरी के खाते फ्रीज कराए गए । *शिकायतकर्ता के खाते में फ्रॉड की 28,000 रू वापस कराई गयी ।*
इस सफलता के लिए शिकायतकर्ता एवं उसके परिजनों ने साइबर क्राइम थाना अंबेडकर नगर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया, प्रसन्नता जाहिर की ।
किसी अनजान व्यक्ति से खाते की व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें I
खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में 1930 पर कॉल करें व cybercrime.gov.in शिकायत पंजीकृत करते हुए शिकायत संख्या के साथ अपने नजदीकी थाने में संपर्क करें।