देवल संवाददाता,मऊ। बेसिक शिक्षा विभाग जनपद मऊ के सौजन्य से जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ो छात्र छात्राओं द्वारा "पढ़ना है पढ़ना है उन्नत देश बनाना है। "घर छोड़ो स्कूल चलो स्कूल चलो स्कूल चलो" जैसे गगन भेदी नारों के साथ यह रैली निकाली। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से गाजीपुर तिराहा होते हुए फातिमा गेट के पास स्थित शिक्षा विभाग कॉलोनी के प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर सभा के रूप में तब्दील हुई। सैकड़ों महिला शिक्षिकाओं द्वारा हेलमेट के साथ स्कूटी पर सवार होकर जनमानस को स्कूलों में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन एवं सड़क सुरक्षा एवं संचरी रोगों से रोक थाम हेतु भी जागरूक किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने स्वयं रैली का कमान संभालते हुए स्कूल चलो अभियान रैली हेतु सजी गाड़ी से स्वयं चक्रमण किया। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में करायें और अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह,ओमप्रकाश तिवारी,अरविंद कुमार,धर्मेंद्र कुमार,सियाराम तथा सभी जिला समन्वयक आलोक कुमार सिंह अजीत तिवारी,अनिल चौरसिया सहित समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।एसआरजी अरविंद पांडेय ने रैली का संचालन किया। स्काउट एवं बैंड पार्टी के बच्चों के साथ-साथ शिक्षक,शिक्षिकाओं द्वारा भी सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अप्रैल 08, 2025
0
Tags