देवल संवाददाता,मऊ। उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि उ०प्र० सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ०प्र०,कानपुर द्वारा विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना संचालित की जाती है। इस योजना में दो प्रकार के पुरस्कार दिये जाते है। प्रथम राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार एवं द्वितीय दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार इस योजना के अंतर्गत 20 राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार एवं 20 दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार दिये जाने का प्राविधान है।उन्होंने बताया कि जनपद-मऊ के जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र कार्यालय द्वारा पात्र हस्तशिल्पियों से आवेदन पत्र सहित कलाकृतियाँ दिनांक 04 जुलाई,2025 तक प्राप्त की जायेगी। अतःपुरस्कार हेतु इच्छुक हस्तशिल्पी अपनी कलाकृतियों की उत्कृष्टता प्रमाणित करने हेतु कलाकृति की उत्पादन के विभिन्न चरणों / प्रक्रियाओं की फोटोग्राफी/विडियों ग्राफी के साथ आवेदन जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र,मऊ कार्यालय में निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग,जिला उद्योग प्रोतसाहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र,मऊ से सम्पर्क स्थापित करें।