देवल, ब्यूरो चीफ,मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा गोद लिए गये पी0एम0श्री0 कम्पोजिट विद्यालय कछवां का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कुल 06 कक्षा/भवन जर्जर बताया गया व एक एन0पी0जी0एल0, एक षटकोणीय मूल भवन मरम्मत योग्य है, जिलाधिकारी ने विद्यालय में सभी कक्षों का टाईलीकरण कराये जाने, विद्यालय के पीछे स्थित खाली भूमि को चहारदीवारी से संतृप्त कराये जाने, विद्यालय में डायनिंग सेड का निर्माण कराये जाने, केन्द्रीयकृत किचन का निर्माण कराये जाने हेतु आगणन एक सप्ताह में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग से बनवाकर प्रस्तुत किये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
इन्डोर खेल कक्ष निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा द्वारा षटकोणीय मूल भवन के एक कक्ष में व्यवस्थित इंडोर खेल कक्ष विकसित करने का निर्देश दिया गया। खेल कूद मैदान का विकास-विद्यालय के प्रागंण में स्थित खेल के मैदान में एक बैडमिन्टन कोर्ट व एक रनिंग कोर्ट विकसित करने के लिए भी कहा गया। रनिंग कोर्ट के निर्माण हेतु स्टीमेट प्राप्त करने के साथ ही छोटे बच्चों के लिए लगे हुए/लगने वाले स्लाइडिंग, झूला, आदि को व्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप में विकसित करने का निर्देश दिया गया। टायलेट ब्लाक-निरीक्षण के समय दिव्यांग शौचालय के समीप स्थित शौचालय को और सुव्यवस्थित बनाने के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त बालक/बालिका शौचालय का निर्माण कराते हुए टायलेट ब्लाक विकसित करने का निर्देश दिया गया। पुस्तकालय को षटकोणीय मूल भवन के एक कक्ष में विकसित करने के साथ ही पुस्तकालय संचालन हेतु प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक से एक-एक शिक्षक को नोडल नामित करने का निर्देश दिया गया। स्मार्ट क्लास वर्तमान में रोबोटिक्स लैब के साथ स्थापित है जिसको दूसरे कक्षा-कक्ष में स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक कक्षा के बच्चों को समय सारिणी के अनुसार स्मार्ट क्लास में सीखने का अवसर प्रदान किया जाये। विज्ञान कक्ष में स्थित पुस्तकालय को अन्य कक्ष में स्थानान्तरित किये जाने व विज्ञान कक्ष को और व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया। विज्ञान कक्ष का संचालन विज्ञान शिक्षक द्वारा नियमित रूप से किया जाय जिससे बच्चों के विज्ञान विषय समझ एवं रूचि का विकास हो। रोबोटिक्स लैब को सुव्यवस्थित करते हुए उसके संचालन हेतु सभी विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे गणित/विज्ञान शिक्षक को प्रशिक्षित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि बी0टेक0 योग्यताधारी शिक्षको को प्राथमिकता दी जाय। नामित एजेन्सी के तकनीकी सहायको के द्वारा शिक्षको के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाय तथा सभी क्लास के बच्चों को उनकी कक्षा के स्तर के अनुरूप शिक्षण/प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा अध्यापको को निर्देशित किया गया।
विद्यालय में एक बहुउद्देशीय कक्ष की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य गेट के दाहिनी ओर स्थित जर्जर भवन के स्थान पर बहुउद्देशीय कक्ष के निर्माण हेतु स्टीमेट तैयार कराने का निर्देश दिया जिसके क्रम में भूमि की माप की गयी जो 14 मीटर गुणा 18 मीटर है। उक्त के अतिरिक्त द्वारा विद्यालय के कक्षाध्यापको को कक्षा अवलोकन के समय कम उपस्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसमें सुधार करने व नामांकन में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया। किचन गार्डेन में शहजन का पेड. लगवाने व उपलब्ध किचन गार्डेन को और समृद्ध करने का निर्देश दिया गया। क्लास रूम के सामने सौन्दर्याकरण करने के लिए फूल वाले पौधे लगवाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षाओ में उपस्थित छात्र-छात्राओ से गणित, हिन्दी व अन्य विषयो को पढ़ाकर तथा श्यामपट सवालो को हल कराकर शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली तथा बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए टाफी, बिस्किट आदि प्ररस्कृत किया गया।