देवल, ब्यूरो चीफ,चुनार, मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रैपुरिया निवासनी हिरावती देवी स्त्री स्व गंगाराम सिंह ने बुधवार को क्षेत्राधिकारी चुनार को शिकायत कि शिकायत पत्र के माध्यम से कहा कि सीतला प्रसाद सिंह पुत्र स्व गंगाराम सिंह व अनिल प्रसाद सिंह पुत्र सीतला प्रसाद सिंह एव पुत्र बधू अर्पण स्त्री अनिल प्रसाद सिंह निवासी रैपुरिया केे द्वारा आये दिन प्रताड़ित कर रहे हैं। पिड़िता कि जमीन का दान पत्र 17 फरवरी 2022 ई०को लेआकर कचहरी चुनार में एक व दो द्वारा हम पिड़िता की बगैर जानकारी में करा लेने के बाद जब पिड़िता ने उक्त दान पत्र का कैसिलेशन 28 अक्टूबर 2024 का बजरिये मुकदमा नंबर 361/2024ई0 माननीय सिविल जज जज( जू०डि०) के यहाँ किया गया है। तब सेे विपक्षीगण हम पिड़िता पिड़िता के बेटे भरत सिंह व विधवा पुत्री चंदा देवी उर्फ चद्रकला को आये दिन भद्दी 2 गाली देते हुए मार पीट पर अमादा रहते हैं और पिड़िता की कुदैती को जान मार कर देने की धमकी दे रहे हैं। 15 अप्रैल के देर रात्रि लगभग 10 बजे हम पिड़िता को भद्दी गाली देते हुए मारने के लिए चढ़ आये और खत्म कर देने को ललकारते हुए है ढकेल दिए कि सोर मचाने पर पुत्र भरत सिंह व विधवा बेटी चंंदा देवी उर्फ चद्रकला को भद्दी गाली देते हुए चढ़ कर मारे पीटें जिससे पुत्र भरत सिंह व विधवा बेटी को चोटे आयी है। तथा भरत सिंह को सीर पर डंडे से गंभीर चोट आयी है। विपक्षी गण पिड़िता व पुत्र भरत सिंह व विधवा बेटी को जान से मार दिए जाने की जबरदस्त धमकी दे रहे हैं कि बुढ़िया जब जिंदा रहेगी तब दस्तावेज कैसिलेशन का मुकदमा लड़ेगी इसके लड़के भरत सिंह व विधवा पुत्री चंदा देवी उर्फ चद्रकला को खत्म कर दो हम लोगों का कोई कुछ भी नहीं कर सकता है।